दुनिया में कई ऐसे बच्चे जन्म लेते हैं. जो जन्म के साथ ही फेमस हो जाते हैं. क्योंकि वो होते ही इतने क्यूट हैं. लेकिन जापान में जिस बच्चे ने जन्म लिया वो सबसे ज्यादा फेमस है. क्योंकि उसने एक रिकॉर्ड दर्ज किया है. ये बच्चा जापान की राजधानी टोक्यो में जन्मा. लेकिन ये इतना छोटा था कि इसे दुनिया का सबसे छोटा बच्चा कहा जाने लगा. लोग इस बच्चे के साइज को प्याज से जोड़कर देखने लगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो में जन्मे इस बच्चे का वजन सिर्फ 268 ग्राम था. ये बच्चा सिर्फ 24 हफ्तों में ही पैदा हो गया. और प्री-मैच्योर होने के कारण ये काफी कमजोर भी था. डॉक्टरों का कहना था कि बच्चा मां के पेट में ही ग्रोथ करना बंद कर चुका था. जिस कारण इसकी जान खतरे में थी, इसलिए ऑपरेशन के द्वारा समय से पहले डीलवरी कराई गई.
बच्चे के जन्म के बाद इस बच्चे को 5 महीने तक इंटेंसिव केयर नर्सरी में रखा गया. और जब बच्चे का वजन 3.32 किलो हो गया. तब उसे उसके माता-पिता को सौंपा गया. और अब ये बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.
आमतौर पर प्री-मेच्योर बेबी बहुत कम ही बच पाते हैं. क्योंकि उनकी ग्रोथ ना होने के कारण वो ना तो ठीक से सांस ले पाते हैं. ना ही उनकी बॉडी ग्रोथ कर पाती है. और उन्हें बाहरी चीजों से भी काफी बचाना पड़ता है. जिससे उन्हें किसी तरह का इंफेक्शन ना हो. इसी कारण उन्हें तब तक हॉस्पिटल में ही रखा जाता है. जब तक वो पूरी तरह स्वस्थ ना हो जाए. ये भी पढ़ेंः- अंबानी के बेटे की शादी का वीडियो देखिए जमकर नाचे फिल्मी सितारे