देश में इस समय लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है. और 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. पर देश में इस बार एक ऐसी भी लोकसभा सीट हैं जहां ईवीएम मशीन से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव होगा. और ये सीट तेलंगाना के निजामाबाद की है. जहां बैलेट पेपर से चुनाव होगा. इस लोकसभा सीट पर 185 उम्मीदवार हैं इसी कारण चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया है.
चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर को लेकर राज्य चुनाव आयोग को सारी जानकारियां दे दी हैं. और तैयारियां करने के आदेश दिए हैं. साथ ही साथ आपको ये भी बता दें कि तेलंगाना में मतदान 11 अप्रैल को होगा.
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में तेलगांना से कलवकुंतला कविता को जीत मिली थी. जिन्हें राज्य में 1.67 लाख से अधिक वोट दिए गए थे. कविता ने कांग्रेस के मधु याक्षी गौड़ को टक्कर देते हुए जीत हासिल की थी.
वहीं अगर बात तेलगांना की इतिहास की करें, तो यहां ज्यादा उम्मीदवार होने के कारण बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाते हैं. कुछ वक्त पहले हुए पंचायत चुनावों में भी यहां बैलेट का उपयोग किया गया था. ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनाव..यूपी के इस हिस्से में छिपी है देश की सत्ता की चाबी..यहां सभी पार्टियों की नजर