हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बाद कांग्रेस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर में शामिल हो सकती हैं. और पार्टी के टिकट पर मुंबई से इस बार चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि इस बात पर अभी कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम, राज्य कांग्रेस प्रवक्ता और उर्मिला के परिवार के सदस्य भी कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं. पर राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस बारे में बहुत जल्द फैसला सुना सकती है.
आपको बता दें, महाराष्ट्र के मुंबई में 29 अप्रैल को मतदान होना है. और अगर उर्मिला कांग्रेस से उम्मीदवार बनती हैं तो उनकी टक्कर बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी से होगी. और इस सीट को अब तक भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है.
वहीं अगर उर्मिला मातोंडकर के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. और कई बड़े एक्टर के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दीं है. उन्होंने रंगीला, जुदाई, सत्या, कौन, जंगल आदि फिल्मों में काम किया है. इसके साथ-साथ उर्मिला ने मराठी और साउथ की फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा है. ये भी पढ़ेंः- बड़ी खबर: बीजेपी में शामिल हुईं जयाप्रदा, यूपी में आजम खान को मिलेगी सीधी टक्कर?