रूसी हथियार बनाने वाली कंपनी क्लाशनिकोव पूरी दुनिया में अपनी आइकॉनिक असॉल्ट राइफल एके-47 बनाने के लिए काफी फेमस है. और अब इस रूसी कंपनी ने ऐसा हथियार बनाया है, जो पूरी दुनिया में आतंकी हमलों से लेकर आतंकी हमलों की सूरत भी बदल सकता है. बता दें, रूसी कंपनी ने सुसाइड ड्रोन नाम का एक ऐसा हथियार तैयार किया है. जिसे कहीं भी बैठकर कंप्यूटर के माध्यम से अपने दुश्मन पर गिराया जा सकता है.
सुसाइड ड्रोन नाम के ये बम देखने में छोटा और कम दाम वाला है. और इस हफ्ते संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में रक्षा प्रदर्शनी में पेश किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में दुनिया की सभी नामी-गिरामी हथियार बनाने वाली कंपनियां दो-दो साल के अतंराल में अपने नये हथियारों को पेश करने के बाद बेचने के लिए मार्केट तलाशना शुरू करती है.
हथियार विशेषज्ञों की मानें तो केयूबी-यूएवी के नाम वाला यह छोटा सा अविष्कार प्रदर्शनी में पेश किए जाने वाले टैंकों, गाड़ियों और लड़ाकू विमानों के सामने बहुत ही छोटा लग सकता है. पर इसमें भी एके-47 की तरह ही लड़ाई लड़ने की क्षमता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये सुसाइड ड्रोन कम दाम और इस्तेमाल करने में आसानी के कारण अलगाववादियों का खास हथियार साबित हो सकता है.
केयूबी-यूएवी की खासियत
ड्रोन की चौड़ाई 4 फीट है
ड्रोन की उड़ान 30 मिनट
अधिकतम गति 80 मील प्रति घंटा
6 पाउंड विस्फोटक ले जा सकता है
निशाने को 40 मील दूर तक उड़ा सकता है…ये भी पढ़ेंः- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का खुला ऐलान पाकिस्तान के पीएम को लेकर बताई बड़ी बातें