पश्चिम बंगाल के युवा गेंदबाज प्रयास रे बर्मन IPL में खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए है। 16 साल की उम्र में प्रयास हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में क्रिकेट खेल कर डेब्यू किया। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले प्रयास रे बर्मंन घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल की ओर से खेलते हैं, लेग ब्रेक गूगली के अलावा वो बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं, उन्होने लिस्ट ए के 9 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम किये हैं, इसके साथ ही 4 टी-20 मैचों में 4 विकेट भी झटके हैं।
आपको बता दें कि पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तानी स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम दर्ज था, जिन्होने 17 साल 11 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। अब प्रयास ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
युवा गेंदबाज ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के इकॉनॉमिक्स की परीक्षा दी थी, वो कोलकाता के कल्याणी पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्र हैं। अब आरसीबी का अगला मुकाबला दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से होगा। वही इसके अगले ही दिन प्रयास को फिर परीक्षा देने के लिये कोलकाता जाना होगा। वो आईपीएल मैच खेलने के साथ-साथ बारहवीं की परीक्षा भी दे रहे हैं।
प्रयास के पिता का कहना है कि प्रयास को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, तो वो हैरान रह गए थे। क्योंकि टीम प्रबंधन ने पहले तेज गेंदबाजी अटैक के साथ उतरने का फैसला लिया था, लेकिन टॉस के ठीक पहले कप्तान विराट कोहली ने उनसे कहा कि वो टीम में हैं।
वही आपको बता दें कि प्रयास ने अपने पहले मुकाबले के पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिये, लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो को गेदबाजी कराते हुए उन्हें 4 ओवर में 54 रन दिये।