यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को सहारनपुर पहुंचे. जहां सीएम योगी ने सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की. और मंदिर का भ्रमण किया. सीएम ने देवी के दर्शन के साथ चुनाव-प्रचार की शुरुआत की. सीएम योगी ने शहर की जनता को संबोधित करते हुए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दस साल में सीएम रहते हुए अखिलेश यादव और मायावती इतनी बार सहारनपुर नहीं आए. जितनी बार वो मात्र दो साल में आए हैं. सीएम योगी ने कहा कि वो सिर्फ 2 साल में 6 बार सहारनपुर आए हैं. जिसमें उन्होंने शहर को विश्वविद्यालय की सौगात दी. और सड़कों का निर्माण करवाया. तो वहीं सीएम योगी ये भी बोले कि यूपी की माटी का कण-कण उनके लिए चंदन है. जिसे वो अपने माथे पर लगाते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहट की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तारीफें करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में सिर्फ मोदी-मोदी की गूंज सुनाई देती है. सीएम योगी ने वहां विपक्षीयों पर भी जमकर निशाना साधा. वो बोले कि नरेंद्र मोदी का वो लोग इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने देश में विकास कराया. मोदी जी ने हर घर में बिजली पहुंचाई.
सेना की बात करते हुए सीएम योगी बोले की विपक्ष हमारी सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं. वो बोले पीएम मोदी के राज में कश्मीर के पत्थर तक गायब हो गए हैं. पुलवामा हमले की बात करते हुए सीएम योगी बोले कि बालाकोट में सेना के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक ने पाक की कमर तोड़कर रख दी है. लेकिन विपक्ष को इस पर भी सवाल उठाने हैं. विपक्ष पर तंज कसते हुए वो बोले कि इनके वक्त में तो आंतकियों तो बिरयानी खिलाई जाती थी. लेकिन मोदी के राज में आतंकियों को गोली और गोले खिलाए जा रहे हैं. ये भी पढ़ेंः- प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं
UP Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers at Shakumbhari Devi temple in Saharanpur before beginning his election campaign.#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/LkTrDDQI48
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2019