पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्सा हैं। सभी लोग पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिसके बाद अब भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की है और पीओके में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगाने का काम किया है। लेकिन पाकिस्तान से बदला लेने के लिए देश के लोग भी अपने स्तर पर कुछ न कुछ कर रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और युवा किसान मोर्चा के संयोजक श्रीकांत त्यागी ने जमात-उद-दावा सरगना हाफिस सईद को मारने पर एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है।
दरअसल त्यागी ने कहा है कि आत्मघाती हमला कर सईद को मारने वाले हिंदू के घरवालों को इनाम की राशि दी जाएगी। आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी सोमवार को छपिया जयदेव में शहीद विजय मौर्य के घर पहुंचे थे इस दौरान उन्होने शहीद के परिजनों को 50 हजार रुपये का चेक दिया। जिसके बाद त्यागी किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने गोरखपुर पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि हाफिज को मारने से ही संसद, उरी और पुलवामा हमले का बदला पूरा होगा। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है। सईद और उसके आका को जल्द ही सबक सिखाया जाएगा। यह भी पढ़ें:-पुलवामा हमले के बाद पाक को भारत का करारा जवाब, POK के आतंकी अड्डों पर की गई बमबारी