उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को तनावपूर्ण माहौल रहा। यहां के थाना सदर बाजार के भूसा मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस और लोगों में तीखी नोकझोंक और हाथापाई हो गई। इस दौरान झोपड़ियों में आग लग गई। जिसमें 200 के करीब झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। वही लोगों ने पुलिस पर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई।
वही गुस्साई भीड़ ने रोडवेज बस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर आगजनी का कोशिश की गई। हिंसा की सूचना पर कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और हालात को संभालने में जुट गई। बताया जा रहा है कि बेगमपुल से अतिक्रमण हटाते हुए टीम थाना सदर बाजार के भूसा मंडी क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने विरोध कर दिया।
हिंसा के दौरान झोपड़ियों में लगी आग की वजह से कई सिलेंडर भी फट गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस का विरोध किया। कुछ लोगों ने वहां से गुजर रही एक बस और कई कारों में तोड़फोड़ कर आगजनी की कोशिश की। जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। हिंसा के दौरान कई लोगों को चोट आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ये भी पढ़े खुला अनिल कपूर के यंग दिखने का राज, फिट रहने के लिए करते हैं ये काम