अब तक का सबसे महंगा तलाक, इसके साथ ही दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बनी मैकेंजी

मैकेंजी बेजॉस दुनिया की तीसरा सबसे अमीर महिला बनने जा रही है। दरअसल ऐमजॉन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजॉस और उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी बेजॉस का तलाक होने जा रहा है। कोर्ट के फैसले के बाद आने वाले 90 दिनों में ये दोनों शख्स आधिकारिक रूप से अलग हो जाएंगे। ये तलाक अब तक का सबसे महंगा तलाक है। जेफ बेजॉस अपनी पत्नि को ,500 अरब रुपये देने होंगे।
वही मैकेंजी ने कहा कि “वह जेफ और उनके हिस्से का 25 फीसदी ऐमजॉन स्टॉक अपने पास रखेंगी, जो कंपनी में 4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि उन्होंने साथ ही साफ किया कि उनके शेयर पर वोटिंग कंट्रोल जेफ का ही होगा”।
— MacKenzie Scott (@mackenziescott) April 4, 2019
आपको बता दें कि बेजॉस दंपत्ती ने इस साल जनवरी में अपने 25 साल के रिश्ते को समाप्त करने की घोषणा की थी। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाने वाले शख्स जेफ और मैकेंज ने 90 के दशक के शुरूआत में शादी की थी। पहले दोनों दंपति न्यू यॉर्क स्थित एक हेज फंड कंपनी डी ई शॉ में काम करते थे। शादी के बाद जेफ ने ऐमजॉन की नींव रखी थी और दोनों के चार बच्चे हैं। वही दोनों के जेफ बेजॉस को दुनियाभर में मैनेजमेंट गुरु के तौर पर जाना जाता है और कंपनी का नेतृत्व अब जेफ ही करेंगे। ये भी पढ़े- भारत में है दुनिया का सबसे लंबा पुलिसवाला फीट 6 इंच है हाइट..जानिए खास बातें