ये पूरा मामला ऋषिकेष का है। युवक ने जैसे ही युवती के ऊपर वार किया तो उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं, युवती के मरने के बाद युवक ने अपना आपा इस कदर खोया की वो खुद की भी जान लेने पर उतारू हो गया। जिस कारण उसने अपना हाथ का नस काट लिया। इसके साथ ही जब मौके पर जब पुलिस पहुंचीं तो घायल को अवस्था में ही युवक को एम्स में भर्ती कराया गया। वहीं, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, इस घटना के बाद से युवती के घर पर मातम पसरा हुआ है। युवती की मां बेहोश है। युवती के पिता आज सुबह से ही किसी काम से बाहर गए हुए थे। जिसके बाद से युवती घर पर अकेली थी। तभी 6:30 बजे युवक युवती के पास आ गया और उसके साथ मारपीट करने लगा उस वक्त युवती आवाज़ सुन उसी मकान में रहने वाले किराएदार भी वहां पहुंच गए।
किराएदार के वहां पहुंचते ही युवक ने कमरे के दरवाजे को बंद कर दिया, ताकि कोई भी अंदर न आ सके। इसके बाद युवती के चिल्लाने की आवाज़ सुनाई देने लगी। जिस आवाज़ को सुनकर किराएदार व अन्य स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और लेकिन उस युवक ने दरवाजा नहीं खोला और अन्त में युवती ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
वहीं, जब पुलिस क्षेत्राधिकारी विरेन्द्र सिंह रावत और सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह मौके पर पहुंचें। तब इस मामले से संबंधित सभी पक्षों से पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृश्टयता ये पूरा मामला प्रेम प्रंसग का मालूम पड़ता है। ये भी पढ़े :शराब की लत के चलते बेटे ने की मां हत्या, फिर भेजा फराई करके खा लिया