बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर पिछले 5 महीने से विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं। हालाकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ऋषि कपूर को क्या हुआ है। इस बीच ऋषि कपूर से अस्पताल में मिलने करिश्मा और रणधीर कपूर पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीर को खुद ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अस्पताल में खिंची गई इस तस्वीर में नीतू कपूर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘सबसे अच्छे भाई।’ इस तस्वीर में चारों के बीच खास बांड नजर आ रहा है। नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर ऋषि की जो तस्वीर शेयर की है वह किसी अस्पताल के अंदर की लग रही है। तस्वीर में ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा कई इक्यूपमेंट नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भी बॉलीवुड के कई स्टार ऋषि कपूर से मुलाकात कर चुके है। कुछ दिन पहले कपूर खानदान के बाकी सद्स्यों के साथ भी नीतू ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं। इससे पहले बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा था – ‘मेरा इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा। भगवान की कृपा से मैं जल्दी लौटूंगा। यह एक लंबी और धीमी प्रक्रिया है।
ऋषि कपूर ने आगे कहा कि ‘इसके लिए सब्र रखना पड़ेगा लेकिन मैं इसमें माहिर नहीं हूं। इस वक्त फिल्मों के बारे में बिल्कुल भी सोच नहीं रहा हूं। बस आराम कर रहा हूं और अपने आपको रिफ्रेश करना चाहता हूं।’ वहीं ऐसी चर्चा है कि भारत लौटने के बाद ऋषि कपूर बेटे रणबीर कपूर की शादी की बात भट्ट परिवार के साथ आगे बढ़ा सकते हैं। खबरों की मानें तो कपूर फैमिली चाहती है कि दोनों शादी कर लें।