नैनीताल हमेशा से ही लोगों के लिए एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस रहा है. और वहां का मेट्रोपाल होटल जो एक वक्त में लोगों से ही गुलजार रहता था. आज वहां इस तरह की वीरानी छा गई है. कि देखकर लगता ही नहीं यहां कभी पाक के पीएम जिन्ना भी घूमने आए थे. नैनीताल के इस ऐतिहासिक धरोहर में सोमवार को भयंकर आ लग गई. और पूरी बिल्डिंग धूं-धूं कर जलने लगी. ये धरोहर अपने अंदर बहुत सी पुरानी यादों को समेटा हुआ है. ऐसा बताया जाता है कि पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री 1919 में अपनी वाइफ रतनबाई के साथ नैनीताल घुमने आए थे. और उन्होंने मेट्रोपाल होटल में ही हनीमून भी मनाया था. जिन्ना यहां का होटल और सभी धर्मों के एक साथ मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा देख कर काफी खुश हुए थे. इसलिए उन्होंने नैनीताल को धार्मिक सौहार्द का प्रतीक भी बताया था.
आपको बताते चलें, मेट्रोपाल 1969 से भी पहले से बना हुआ है. और जब देश पर अंग्रेजों का शासन था तब वो भी इस होटल में रहते थे. ये होटल नैनीताल के मल्लीताल में मौजूद है. और सोमवार को भयंकर आग लगने के कारण ऐतिहासिक धरोहर पल भर में जलकर राख हो गई. आग किस कारण से लगी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. दमकल विभाग के कर्मियों को भी आग बुझाने में लगभग तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगा.
स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि यहां अक्सर नशेड़ियों की चौपाल लगी होती है. और प्रशासन को बताने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. और अब भी अगर प्रशासन नहीं जागता है तो नशेड़ियों की करामात किसी दिन बहुत भारी पड़ सकती है. ये भी पढ़ेंः- घर में बेटियां पैदा हुईं तो शहरभर में निकली बारात, मनाई गई ग्रैंड पार्टी