उत्तर प्रदेश में बदमाशों को हौंसले बुलंदियों पर है। लखनऊ के चिनहट इलाके में बदमाशों ने एक पुजारी को दिन दहाड़े गोलियों से छल्ली कर दिया। जिसके बाद अब पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। दरअसल मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। जिसके चलते बदमाशों ने पुजारी के गांव वालों के सामने मार दिया।
मामला लखनऊ के चिनहट इलाके के सरायशेख नंदपुर गांव का है। यहां पर बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने जमीनी विवाद के चलते एक पुजार की गोलियां से भून दिया। इस दौरान आरोपियों ने पुजारी को छह गोलियां मारी। जिससे पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस दौरान पुजारी के साथ मौजूद ड्राइवर राम सुमिरन को भी गोली लगी है। हैरानी की बात तो ये है कि बदमाशों ने इस हमले को लेखपाल, नायाब तहसीलदार और तहसीलदार के सामने अंजाम दिया।
फिलहाल इस हमले मे हमलावार की पहचान राकेश यादव और सुशील यादव के रूप में हुई है। लेकिन इस घटना से ही साफ है कि यूपी में आज भी बदमाशों के हौंसले बुलंद है। उन्हें कानून और प्रशासन किसी का खौफ नही है। जिसके चलते वह दिन दहाड़े किसी को भी मारने का दम रखते है। ये भी पढ़ें:- भाई ने लड्डू चुराए, तो भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी