भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान में दो दिन बीताकर शुक्रवार को भारत लौट चुके है। दुश्मन के घर मे रहकर जांबाज जवान जब स्वदेश लौटा, तो हजारों लोगों ने अभिनंदन स्वागत किया। दरअसल पाकिस्तान के लड़ाकू विमान का खात्मा करने के बाद बुधवार को अभिनंदन गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
आपको बता दें कि अभिनंदन उस समूह में शामिल था जिन्हें श्रीनगर रवाना किया गया था। इससे पहले अभिनंदन ने रेडियों को एक संदेश भी दिया था। जो अब सामने आया है। दरअसल अभिनंदन ने रेडियो को आखिरी संदेश में कहा था कि आर-73 को सिलेक्ट किया है, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी विमान पर आर-73 एयर-टू-एयर मिसाइल दागी और खुद उनके विमान में भी आग लग गई। पाकिस्तानी और भारतीय विमान में आसमान में लड़ाई हुई। पाकिस्तानी विमान जम्मू- कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में 27 फरवरी को सुबह 10 बजे घुस आया था।
जिसका सामना करने के लिए अभिनंदन भारतीय वायुसेना की तरफ से गए लेकिन गलती से अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा पहुंचे। वही जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया, तो पाकिस्तान की तरफ से एफ-16, जेएफ-17 और मिराज-5 को तैनात किया। ताकि वह भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बना सके।
हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस बात पर भी झूठ बोला गया। पाकिस्तान ने इस बात को भई मानने से साफ इनकार कर दिया कि उन्होंने सीमा पर एफ-16 तैनात किए है। लेकिन भारतीय वायुसेना के रडार ने एफ-16 विमान के इलेक्टॉनिक सिग्नेचर को पकड़ा था। जिससे एक बार फिर पाक बेनकाब हो गया था।