पुलवामा हमले के देश के कई हिस्सों में कश्मीरी युवकों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे भी दो कश्मीरी युवकों को पीटा गया। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई। तो लोगों ने कश्मीरी युवकों को निशाना बनाने पर नाराजगी जाहिर की। जिसपर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर एकाउंट रिएक्शन दिया है।
ऋचा चड्ढा ने वीडियो रिट्वीट करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने लिखा कि लूजर! व्हाट अ लूजर! ऋचा यहीं नहीं रूकी, इसके आगे ऋचा ने लखनऊ पुलिस के लिए भी एक ट्वीट किया।
जिसमें उन्होंने लिखा कि किसी को इस पर एक सीरीज करनी चाहिए, गौरी लंकेश के हत्यारे का साक्षात्कार, देखें कि वह कहां है, या यही वो आदमी है, या बुलंदशहर पुलिस का हत्यारा है, क्या यह इसके लायक है?
इसके आगे आरोपी की गिरफ्ती पर ऋचा ने लिखा कि कृपा उसे स्वच्छ भारत अभियान के तहत जेल में भी रखा जाए। उनके इलाके का संबंध है।
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- पार्टी के लिए इस तरह की शर्मिंदगी होनी चाहिए। यह प्रगति के विपरीत है… यह एक पिछड़े, कायर, मांगने वाले, बेरोजगार हारे हुए लोगों का झुंड है। गौरतलब है कि अपने बयानो की वजह से ऋचा को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पढ़ा है लेकिन हमेशा ऋचा हर मुद्दें पर बड़ी ही बेबाकी से बोलती हुई नजर आती है।