होली का दिन जहां एक तरफ लोगों के लिए खुशी लेकर आया था। तो वही ये खुशियों भरा दिन टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए काफी परेशानी भरा साबित हुआ। दरअसल होली वाले दिन चाहत खन्ना की कार पर 10-15 शराबियों ने मिलकर हमला कर दिया। इस दौरान शराबियों ने चाहत के ड्राइवर से मारपीट की और स्क्रीन शील्ड तक को तोड़ दिया। चाहत के साथ ये हादसा शाम 7 बजे मलाड में हुआ था। जिसके बाद अब चाहत काफी परेशान है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के तुरंत बाद ही चाहत ने पुलिस को फोन किया। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि हमले के बारे में जानकारी देने के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची और न ही किसी ने चाहत की मदद की। जिसके बाद चाहत को हिम्मत कर उन लोगों का सामना करना पड़ा। इस दौरान चाहत शराबियों से भीड़ गई और उन्हें अपनी चप्पल से मारा।
बता दे कि हाल मे चाहत ने अपनी मां खो घोया है। जिसके बाद से ही वह काफी अकेला महसूस कर रही है। मां के निधन के बाद चाहत ने एक इमोश्नल पोस्ट भी लिखा था। वही 2018 में चाहत ने अपने पति फरहान मिर्जा से तलाक लिया है। उन्होंने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था जिसके बाद चाहत अपने पति से अलग होते हुए अपनी दो बेटियों के साथ रहने लगी।
फिलहाल वर्क फ्रंट की बात करें तो चाहत बड़े अच्छे लगते हैं, कुबूल है जैसे शो में काम कर चुकी हैं। वहीं फिल्मों में भी उन्होंने अपना हाथ आजमाया है।