गुजरात के धोराजी-उपलेटा से कांग्रेस विधायक ललित वसोया की कार से एक महिला की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कार के ड्राइवर और विधायक को खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। जिससे गुस्साएं लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।
आपको बता दे कि ललित वलोया धोराजी- उपलेटा से कांग्रेस विधायक है। वही अब लोकसभा में भी भी उनकी दावेदारी काफी प्रबल मानी जा रही है। दरअसल सोमवार को ही ललित एक निजी टीवी चैनल के डिबेट में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पार कर रही महिला को उनकी कार ने टक्कर मार दी। महिला को कार ने इतनी जो से टक्कर मारी थी कि महिला 20 फुट तक घसीटते हुए गई। इस दौरान महिला को मल्टीपल फैक्चर आया था। हालांकि महिला को निजि अस्पताल में ले जाया गया। जहां जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक महिला का नाम दिशाबीनेन हरिशचंद्र मेहता है। जो भावनगर में रहती है। महिला के परिजनों का आरोप है कि विधायक के ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला था। जिसकी वजह से ही इतना बड़ा हादसा हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने भी अभी तक सिर्फ कार जब्त की है। अभी तक पुलिस भी इस मामले को रफा- दफा करने की कोशिश में लगी है। जिसके चलते पुलिस ने एफआईआर मे विधायक का नाम दर्ज तक नहीं कर रही। ये भी पढ़ें:-शहीद दिवस की तारीफ भूली कांग्रेस, लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब उड़ाया मजाक