कानपुर इस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों में लगा हुआ है क्योंकि 8 मार्च को यहां पीएम मोदी की रैली होने वाली है. लेकिन इससे पहले पुलिस ने कानपुर और उन्नाव से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. संदिग्ध से पूछताछ चल रही है. उसके पास से 3 अलग-अलग नाम और पत्ते के पहचान पत्र मिले हैं. साथ ही काले रंग के बैग से उर्दू भाषा में लिखे 3 लिफाफे भी मिले हैं.
जिस संदिग्ध को उन्नाव से पकड़ा गया वो एक्सप्रेस-वे पर चलती रोडवे की बस से कूद गया. हालांकि, चालक ने बस रोकी और भीड़ ने उसे दबोच लिया. जांच के लिए एटीएस को भी बुलाया गया है. इससे पहले बांगरमऊ एसओ अरविंद सिंह ने युवक से पूछताछ की. साथ ही एसपी एमपी वर्मा ने भी संदिग्ध से पूछताछ की है. जहां पकड़े गए संदिग्ध ने अपनी नाम जावेद बताया है जो कि सरांय मीर आजमगढ़ का रहना वाला है, तो वहीं पुलिस का मानना है कि संदिग्ध अपना नाम बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.
वहीं पुलिस ने मूलगंज के एक होटल से पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया है. सूत्र बताते हैं कि इस संदिग्ध ने 15 दिनों से कमरा बुक किया हुआ था और वो दिन भर होटल रूम में ही रहता था और सिर्फ रात को ही बाहर निकलता था. ये भी पढ़ें: मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात माओवादी सीपी जलील, थंडरबोल्ट टीम ने दिखाई बहादुरी