भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर ही सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. इस बार वो अपने ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वैसे तो वो अपने ट्वीट का रिप्लाई खुद नहीं करती पर इसके बावजूद जो उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है उसने सभी का दिल जीत लिया है.
चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं कि आखिर उनका ट्वीट चर्चा में है क्यों, असल में एक ट्विटर यूजर ने स्वराज को टैग करते हुए लिखा कि ‘मैम मुझे लगा था कि आप हमारे विदेश मंत्री हैं. बीजेपी में समझदार. पर आप अपने आप को चौकीदार क्यों कह रहे हैं’. इस ट्वीट के बाद सुषमा स्वराज की तरफ से रिप्लाई दिया गया कि “मैं भारत के हित और विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों की चौकीदारी कर रही हूं”. इस पर एक यूजर ने टैग करते हुए लिखा, कि ‘ये ट्वीट खुद सुषमा स्वराज नहीं करती हैं. ये उनका कोई पबल्कि रिलेशन का आदमी या औरत करता है. इसके लिए उन्हें पैसे दिए जाते हैं’..फिर इसके जवाब में ट्वीट किया गया कि “निश्चिंत रहिए, मैं हूं,मेरा भूत नहीं”.
Rest assured – it's me, not my ghost. https://t.co/qxCeKUJ0uJ
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 31, 2019
आपको जानकारी के लिए बता दें, कि सुषमा स्वराज ट्विटर पर सक्रिय रहती हैं. और अपने देशवासियों की जरूरत पर हमेशा मदद भी करती हैं. हाल ही में जब जर्मनी में भारतीय दंपति पर चाकू से हमला किया गया. जिसमें पुरुष की मौत हो गई थी. और घायल पत्नी के लिए सुषमा ने कहा था, कि उन्होंने भारतीय दूतावास से दंपति के दोनों बच्चों के देखभाल करने के आदेश दिए हैं. ये भी पढ़ेंः- जर्मनी में भारतीय दंपती पर हमला..पति की हुई मौत, एक्शन में आईं सुषमा स्वराज