उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के इब्राहिमाबाद निवासी श्याम बाबू जब बीए द्वितीय वर्ष में थे। तभी उनका चयन पुलिस भर्ती में हो गया था। हालांकि श्याम बाबू का यूपी पुलिस में सिलेक्शन तो हो गया लेकिन श्याम बाबू के सपने काफी बड़े थे। जिसके चलते पुलिस की ड्यूटी करने के साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। इस दौरान श्याम बाबू ने बीएम पूरी कर एमए की डिग्री भी हासिल की।
वही लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उन्होंने 2017 में नेट की परीक्षा पास की। अब 14 साल तक सिपाही रहने के बाद श्याम बाबू एसडीएम बन गए हैं। दरअसल शुक्रवार को जब पीसीपएस-2016 का परिणाम निकला। जिसमें श्याम बाबू सिपाही से एसडीएम बन गए थे।
आपको बता दें कि श्याम बाबू के पिता धर्मनाथ गांव में ही किराना की दुकान चलाते हैं। यही श्याम बाबू ने प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई की। जिसके बाद साल 2001 में इन्होने श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज रानीगंज से हाईस्कूल पास किया और 2003 में इंटर पास किया। उसके बाद इन्होंने पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में बीए में दाखिला ले लिया। अभी बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की तभी वर्ष 2005 में यूपी पुलिस में भर्ती हो गये।
अब श्याम बाबू के फेसबुक पेज पर बधाइयों का तांता लगा है। लोग उनकी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं और अभूतपूर्व कामयाबी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।