लखनऊ में राजभवन के पास रोड पर खड़ी स्कूटी अचानक से आग लग गई। उसके बाद स्कूटी में धू-धू कर आग लगने लगी। देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला में बन गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया। जिसके वजह से राहगीरों को आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूटी में आग लगने की वजह आग की लपटे बढ़ गई।
जिसकी वजह से लोगों के बीच अफरा- तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आधा घंटा में आग पर काबू पा लिया।प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज राधारमण सिंह के मुताबिक, राजभवन रोड पर एक होटल के सामने पार्किंग एरिया है। जिसमें दोपहर के वक्त खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। लपटें निकलती देख लोग रास्ता बदलकर जाने लगे।
चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल एक तरफ के रास्ते को रोक दिया और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी ने आधा घंटा में आग पर काबू पा लिया। स्कूटी के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से युद्ध की बात सिर्फ अनपढ़ लोग कर रहे हैं: महबूबा मुफ्ती