लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं. और हर पार्टी अपनी रैलियां करती नजर आ रही है. हाल ही में बीजेपी ने यूपी में अपने पहले और दूसरे चरण की 16 लोकसभा सीटों के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. ये सूची पार्टी ने सोमवार को जारी की. सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सहित प्रदेश सरकार के कई बड़े मंत्री भी शामिल हैं. तो वहीं प्रदेश सरकार ने पश्चिम और ब्रज क्षेत्र के सामाजिक समीकरणों को साधने के लिए पिछड़े और दलित नेताओं को अपनी सूची में जगह दी है.
स्टार प्रचारकों में इन्हें किया शामिल
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, चिकित्सा मंत्री और यूपी भाजपा प्रभारी जेपी नड्डा प्रचार करेंगे. तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, रेलमंत्री पीयूष गोयल, कपड़ा मंत्री और अमेठी से पार्टी प्रत्याशी स्मृति ईरानी, केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सांसद और मथुरा से पार्टी प्रत्याशी हेमा बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की इस सूची में एक बार फिर लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी ने नजरअंदाज किया है. इससे पहले भी पार्टी ने आडवाणी को अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल नहीं किया था. और अब स्टार प्रचारकों की सूची ने ये साबित कर दिया है कि बीजेपी इस बार अपने फ्रंट लाइन नेताओं के भरोसे ही इस बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी. ये भी पढ़ेंः- बीजेपी की तिकड़ी ने संभाला प्रचार का मोर्चा, विपक्ष को भी लगा झटका