इन दिनों जेट एयरवेज के ऊपर आर्थिक संकट आया पड़ा है, जिसके चलते कंपनी के परेशान पायलटों ने नौकरी के लिए स्पाइसजेट से संपर्क किया है. एयरलाइन को मौजूदा समय में कॉकपिट क्रू की कमी का सामना कर रही है. वरिष्ठ प्रबंधन, इंजीनियर समेत जेट एयरलाइन के पायलटों को 3 महीने से ज्यादा समय से सैलरी नहीं मिली है. इससे पहले इंडिगों ने जेट के पायलटों को लंबित सैलरी और अन्य लाभों के साथ मुआवजा देने की बात कहकर लुभाने की कोशिश जरूरत की थी, लेकिन इसके चलते अपनी ही पायलटों के विरोध से जूझना पड़ा था.
गुरुग्राम में स्थित स्पाइसजेट के पास मौजूद 12 बोइंग मैक्स विमानों को इथियोपियन एयरलाइन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से जमीन पर कर दिया गया है. वहीं स्पाइसजेट एयरलाइन अपनी सेवाओं को विस्तार देने के लिए नए पायलटों को नौकरी रखने की योजना पर काम कर रही है. यही नहीं बुधवार को जेट के कुछ पायलट स्पाइसजेट के वहां इंटरव्यू के लिए गए थे. स्पाइसजेट के सूत्र का कहना है कि ‘लगभग 260 पायलट जिसमें 150 कैप्टन शामिल हैं. उन्होंने इंटरव्यू में हिस्सा लिया.’ पायलटों ने मंगलवार को कंपनी को चेतावनी दी है कि यदि 31 मार्च तक प्रबंधन उनकी लंबित तनख्वाह का भुगतान नहीं करता है तो वो 1 अप्रैल से विमान उड़ाना बंद कर देंगे.
वहीं इंडिगो जेट पायलटों को नौकरी के साथ ही मुआवजा देने का भी ऑफर दे रही है. जेट पायलटों को अपनी लंबित सैलरी मिलने को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है. ये भी पढ़े़ं: हिसार 40 घंटे से 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा है बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी