लोकसभा चुनाव सर पर है ऐसे में नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने इटावा में बड़ा बयान दिया है। सपा नेता ने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगया है। सपा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को सरकार की चाल बताया है। सपा नेता रामगोपाल के इस बयान के बाद से सियासी गलियारें में सरगर्मी बढ़ गई है।
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि “सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स दुखी हैं, वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। जवानों को साधारण बस में भेज दिया, ये साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता, जब सरकार बदलेगी, तब इसकी जांच होगी। उस समय बड़े-बड़े लोग फंसेंगे”।
रामगोपाल यादव के इस बयान के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि “रामगोपाल यादव का यह बयान घटिया रजनीति का भद्दा उदाहरण है, उन्हें सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर प्रश्न खड़ा करने, और देश के जवानों का मनोबल तोड़ने वाले इस बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए”।
ऐसा पहली बार नहीं जब विपक्ष ने पुलवामा हमले पर राजनीतिकरण किया हो और पुलवामा हमले का जिम्मेदार केंद्र सरकार को बनाया हो।