उन्नाव में लोकसभा चुनाव प्रभारी बनकर पहुंची राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने सपा पार्टी को अवसरवादी पार्टी बताया. और साथ ही खुद को जिले की बेटी बताकर पार्टी के लोगों से अपना रिश्ता भी जोड़ा. और जिले के लोगों से लोकसभा चुनावों में एकजुट होने की अपील की.
स्वाति सिंह ने जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों से आवास विकास कॉलोनी में बैठक भी की. बैठक में स्वाति सिंह ने बताया कि उन्हें यहां लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाकर भेजा गया है. पर वो यहां जिले की बेटी बनकर लोकसभा चुनाव में जीत का संकल्प लेकर आई हैं.
राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बैठक में बातचीत के दौरान कहा कि विरोधी दल बीजेपी से डरकर गठबंधन कर रहे हैं. वहीं सपा को अवसरवादी कहते हुए वो बोलीं कि विधानसभा चुनावों में सपा जहां कांग्रेस से गठबंधन कर जनता को ये साथ पसंद है का नारा गा रही थी. तो वहीं लोकसभा चुनावों में सपा ने बसपा से गठबंधन कर लिया है. और इस तरह के गठजोड़ को देश की प्रदेश की जनता बहुत अच्छी तरह से जानती है. ये भी पढ़ेंः- अगर सपा वाले इस बार हमला करें, तो मुझे फोन करें मायावती मैं बचाऊंगी: उमा भारती