एसपी -बीएसपी गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने की औपचारिक घोषणा मंगलवार को कर दी गई। इसके साथ ही इस बात की भी घोषणा कर दी गई की आरएलडी तीन सीटों मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर पर चुनाव लड़ेगा। इसका एलान जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में हुआ। प्रेस वार्ता के दौरान आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने और अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बात की और वो अब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसके सात ही उन्होंने कहा की प्रदेश की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वो आरएलडी के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद करते है कि वो गठबंधन के चुने हुए प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाएं।
वहीं इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए एसपी, बीएसपी और कांग्रेस सहित कई पार्टियां गठबंधन में शामिल हो रही हैं। अखिलेश ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए जरूरी है कि सभी पार्टियां एक साथ आएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पहले से ही हमारे साथ गठबंधन में शामिल है। कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली की दो सीटें छोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि ये पार्टियों का नहीं बल्कि विचारों का गठबंधन है।
अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में मंगलवार को हुई साझा प्रेस कांफ्रेंस से पहले होर्डिंग चर्चा का केंद्र बनी रही। इस होर्डिंग में एसपी के चुनाव चिन्ह साइकिल, बीएसपी के चुनाव चिन्ह हाथी के साथ आरएलडी का चुनाव चिन्ह हैंड पंप की फ़ोटो लगाई गई। ये भी पढ़े अब दो दिन मुफ्त में करें ताजमहल का दीदार, इस दिन से शुरू होगा शाहजहां का उर्स