सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि, सोनिया गांधी इस बार लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के गढ़ रायबरेली से लड़ेंगी. इस खबर के बाद से चुनावी राजनीति से सोनिया गांधी के संन्यास की खबरों पर विराम लग चुका है. सोनिया गांधी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया गांधी बीमारी के कारण राजनीति से संन्यास ले लेंगी और कांग्रेस की नई महासचिव और उनकी बेटी प्रियंका गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
आपको बता दें, सोनिया गांधी 1999 से ही रायबरेली से चुनाव लगातार जीतती आ रही हैं. उत्तर प्रदेश का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली सीट पर दशकों से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है. साल 1999 के बाद सोनिया गांधी 2004,2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव में रायबरेली से सांसद के रूप में निर्वाचित होती रहीं हैं.
हालांकि सोनिया गांधी बीते दो साल से थोड़ी अस्वस्थ कर रही हैं. और वो अपने इलाज के लिए बेटे राहुल गांधी के साथ साल 2018 में विदेश भी गईं थीं. बीमार रहने के कारण उनकी कुछ रैलियां भी उन्हें रद्द करनी पड़ी थीं. ये भी पढ़ेंः- यूपी: पुलवामा हमले के बाद बदला महाकाल का रूप, अब ऐसे दिख रहे हैं