मीरजापुर में ससुराल वालों ने अपने दामाद को जमकर पीट डाला। दरअसल मीरजापुर के हथियाबांध गांव में सुबह के समय एक चाय की दुकान पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर कुछ लोग भिड़ गए। भारत-पाकिस्तान चर्चा करने के बीच ससुराल में आया एक युवक पाकिस्तान की तारिफ करने लगा। बस फिर क्या था ससुराल आए युवक का लोगो ने जमकर स्वागत कर डाला। पाकिस्तान की तारिफ को लेकर गुस्साए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली। इतना ही नहीं अपने दामाद को ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि माफी मांगने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
आपको बता दें कि प्रयागराज के भारतगंज निवासी एक युवक मीरजापुर के लालगंज थानाक्षेत्र स्थित हथियाबांध स्थित अपनी ससुराल में ही रहता है। आरोप के मुताबिक, युवक ने कहा कि पाक सेना दिन में हमला करने के लिए भारत की सीमा में घुस गई। इसी को लेकर विवाद हो गया।
युवक पाकिस्तान के पक्ष में बोलने लगा दुकान पर बैठे लोगों ने युवक को समझाया, मगर वह अपनी बात पर अड़ा रहा। इस पर दुकान पर मौजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि थाने पहुंचने पर युवक ने माफी मांगी जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।