केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। फिलहाल स्मृति ईरानी की छवि राजनीति में एक तेज तर्रार नेता को रूप में है लेकिन राजनेता से पहले स्मृति के जीवन मे अलग अलग मोड आए है। जिसमे से एक मिस इंडिया का सफर था तो वही एक्टिंग के शीर्ष स्थान पाना भी रहा है। तो आइए स्मृति ईरानी के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बाते।
ऐसे तो स्मृति ईरानी ने कई टीवी शोज किए है लेकिन स्मृति को पहचान ‘क्योंकि सास भी कभी बहूं थी’ शोज से पहचान मिली। शो में स्मृति का नाम तुलसी था। जिन्हें लोगों ने भी काफी प्यार किया। इसी दौरान स्मृति ने कई बेस्ट एक्टिंग के अवॉर्ड जीते है।
इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कई म्यूजिक वीडियोज मे भी काम किया है। साल 2001 में स्मृति रामायण में सीता की भूमिका में नजर आई थी। अपने स्ट्रलिंग लाइफ के बारे मे बताते हुए स्मृति का कहना है कि बेबी होने के 2 दिन बाद ही वो शूटिंग के लिए लौट गई थीं।
आपको बता दे कि 2008 में स्मृति ने साक्षी तंवर के साथ एक डांस रियलिटी शो को होस्ट किया था। इसके अलावा स्मृति ने ‘वारिस’ को प्रोड्यूस किया है। साथ ही 2009 मे कॉमेडी शो और 2012 में बंगाली फिल्म जगत में भी स्मृति ने कदम रखा था।
वही इसी बीच स्मृति की दोस्ती पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से हुई थी। जिसके बाद दोनो ने शादी कर ली। स्मृति के 2 बच्चे है। वही अब स्मृति ईरानी सक्रिय तौर पर राजनीति में हैं। स्मृति की छवि राजनीति में एक तेज तर्रार नेता की है। जिनके आगे सब पानी भरते नजर आते है। 2014 मे बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अमेठी से लोकसभा चुनाव में उतारा था। जहां से वह हार गई थी लेकिन इस दौरान स्मृति ने राहुल को कडी टक्कर दी थी। जिसे देखते हुए पार्टी ने 2019 के चुनाव में भी स्मृति को राहुल के सामने उतारा है। जिससे साफ है कि इस बार भी चुनाव टक्कर का होने वाला है।