हमारे आसपास कई तरह के लोग होते हैं, कुछ अच्छे तो कुछ बुरे. ऐसे में ये फैसला करना कि कौन से लोग हमारे लिए सही हैं और कौन से नहीं. ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हम आपको बताते हैं कि आपको कैसे लोगों से दूर रहना चाहिए. इस कैटेगरी में 6 तरह के लोग आते हैं.
लापरवाह इंसान
सबसे पहले आपको लापरवाह इंसान से दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति को अच्छे-बुरे का ध्यान नहीं रहता. लापरवाह इंसान को किसी भी चीज का ध्यान नहीं रहता. न तो उसे अच्छे और न ही बुरी चीजों का ध्यान रहता है.
जिसे क्रोध आता है
लोग कई तरह के होते हैं, जिनमें से एक हैं क्रोध वाले व्यक्ति. इस तरह के व्यक्ति छोटी सी छोटी बात पर भी कब गुस्सा कर बैठे कुछ पता नहीं होता. ऐसे में ये आप पर कब गुस्सा कर बैठे कुछ कहा नहीं जा सकता.
जल्दबाज इंसान
ऐसे व्यक्तियों से भी सावधान रहने की जरूरत होती है जो कोई भी काम जल्दबाजी में करते हैं. ये लोग जल्दबाजी में कुछ भी कर बैठते हैं, जिसका हर्जाना इन्हें बाद में भरना पड़ता है.
लालची व्यक्ति
कई इंसान लालची भी होते हैं, जिसके चलते ये किसी को धोखा देने में भी गुरेज नहीं खाते हैं. ये किसी का भी बुरा करने में हिचकते नहीं हैं. ऐसे में ये लोग आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं.
डरे हुए लोग
कई लोग होते हैं जो बिना बात के डरे होते हैं. वो बिना बात के भी हमेशा डरे हुए रहते हैं. ऐसे लोग खुद तो डरे रहते ही हैं, लेकिन वो दूसरों को भी डरा देते हैं.
काम में घुसा हुआ व्यक्ति
वो लोग जो हमेशा काम में घुसे रहते हैं या यूं कह सकते हैं कि जिन पर काम हावी रहता है. ऐसे में लोग काम के चक्कर में सब भूल जाते हैं. ऐसे में इन लोगों के संपर्क में रहना गलत ही साबित होता है.