2019 लोकसभा चुनाव के सरगर्मियों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव को बड़ा झटका लगा है। दरअसल शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी से मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से कवयित्री अमानिका जैन अंबर प्रत्याशी होगी। लेकिन अब अनामिका जैन अंबर ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है। जिसके बाद अब शिवपाल यादव को इस सीट से मेरठ से डॉ. नासिर अलगी को अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
चुनाव लड़ने से मना करने के बाद अनामिका का कहना है कि मैं अभी चुनाव लडने में स्वंय को समर्थ नहीं मानती। मैं व्यक्तिगत रूप से शिवपाल जी का बहुत सम्मान करती हूं और उनके लिए मैं चुनाव प्रचार भी करूंगी। लेकिन फिलहाल मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती। वही कई दिनो से अनामिका जैन के बीजेपी में शामिल होने की अटकले भी लग रही थी। जिसपर अनामिका ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं पीएम मोदी का सम्मान करती हूं। हमारी विचारधारा भी काफी हद तक मिलती है। लेकिन शिवपाल जी ने मुझे बेटी की तरह प्यार दिया है। इसलिए मैं शिवपाल सिंह के साथ हूं।
गौरतलब है कि शिवपाल यादव की पार्टी इस लोकसभा चुनाव मे यूपी की 80 सीटों में से 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जिसके चलते शिवपाल यादव ने अपने 31 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार भी दिया है। वही शिवपाल यादव खुद फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे है। शिवपाल यादव के सामने इसी सीट से सपा के मौजूदा सांसद अक्षय यादव है। जो सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे है। जिसके बाद अब फिरोजाबाद सीट से इस बार चुनाव एक पारिवारिक दंगल के रूप में भी देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें:- शिवपाल यादव इस सीट से अपने भतीजे को ही चुनौती देंगे, यूपी की सियासत से आई बड़ी खबर