लोकसभा चुनाव के चलते नेताओं का दल- बदल का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब बीजेपी में रह कर पार्टी का कड़ा विरोध करने वाले सांसद अब जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते है। खबरों की मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा 24 मार्च को कांग्रेस में शामिल होगें। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद होगी। वही कयास ये भी लगाए जा रहे है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के पटना साहिब से प्रत्याशी हो सकते है।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी पार्टी ने इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया। दरअसल पार्टी शत्रुघ्न सिन्हा के बयानों के वजह से नाराज चल रही थी। वही अब माना जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस पार्टी अब पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के सामने उतार सकते है। हालांकि अभी तक बीजेपी की तरफ से भी पटना साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी की तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के यहां से टिकट मिलना तय माना जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही मे शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पार्टी को अलविदा कहने की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मोहब्बत रने वाले कम न होंगे, तेरी महफिर मे लेकिन हम न होंगे। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि सर राष्ट्र आपका सम्मान करता है पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है। ये भी पढ़ें:- लालू के तेवर देखकर सकपकाई कांग्रेस, बिहार में इतनी ही सीटों पर मानी