हाल में राजनीति और बॉलीवुड जगत कदम से कदम मिलकार चलता नजर आ रहा है। सभी कलाकार पीएम मोदी के साथ सुर से सुर मिला रहे है। जिसके लिए कई राजनेताओं ने मोदी का सपोर्ट खुलकर जाहिर किया है। इसी कड़ी में अब सलमान खान, शाहरुख और कैटरीना कैफ भी मोदी की नई योजना से जुड़ते हुए नजर आ सकते है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया का बार गर्म हो गया है।
दरअसल बॉलीवुड की ये तीनों हस्तियां देश में उर्दू को लेकर जागरुकता फैलाएंगे। सोशल मीडिया पर तीनो कलाकारो की फैंस फॉलोइंग काफी ज्यादा अच्छी है। इसी वजह से इन तीनो कलाकारो को उर्दू के प्रचार के लिए रखा गया है। ताकि ये जल्द लोगों से कनेक्ट हो सके। रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्रीह ऑफ ह्यूमन रिसॉर्स डिवेलपमेंट ने सलमान, शाहरुख और कटरीना का नाम उर्दू के प्रचार प्रसार के लिए आगे किया है। जिसके चलते अगर सब ठीक रहा, तो जल्द ही ये कलाकार उर्दू भाषा का प्रचार करते हुए नजर आएंगे।
ऑटोनॉमस बॉडी नैशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेजज (NCPUL) के डायरेक्टीर अकील अहमद के एक इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान और सलमान खान से उर्द के प्रचार के लिए संपर्क किया गया है। जिसके बाद कलाकारों से उर्दू मे बातें करने के लिए कहा है। इस काम के लिए कलाकारों के साथ एक वीडियो भी बनाई जाएगी। जो भाषा के प्रचार मे काम आएगी।
हालांकि आपको बता दे कि ये पहली बार है जब सरकारी काम के प्रचार के लिए बॉलीवुड की दिग्गजों का सहारा लिया जा रहा है। हालांकि मोदी सरकार के राज मे बॉलीवुड मे कई बदलाव आए है। और बॉलीवुड को समय से साथ समाज के मुताबिक फिल्में बनाने के लिए प्रत्साहित भी किया गया है।