पाकिस्तान के T-20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम पर आरोप लगाते हुए एक खुलासा किया है. अफरीदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुछ खिलाड़ी वहां लड़कियां ताकने में मशगूल थे. लिहाजा खेल पर सौ फीसदी ध्यान नहीं लगा सके. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्रवाई करता हुआ एक वीडियो लीक हो गया. इस वीडियो में दिख रहा है कि अफरीदी ने कुछ खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वे दर्शकों से बतियाने, लड़कियों को ताकने और ऑटोग्राफ देने मसरुफ हो जाते. मैंने कुछ खिलाड़ियों को ऐसा करते देखा है. वो अपने लिए ही खेलते थे.’
वहीं मैच फिक्सिंग की बातें भी सुनी, लेकिन कोई गवान नहीं मिला. वीडियो में अफरीदी को बोलते हुए दिखाया गया ‘कुछ खिलाड़ियों ने सोचा कि उन्होंने काफी रन बना लिए लिहाजा उनका काम हो गया. वो डीप में फील्डिंग के लिए चले जाते थे.’ यही नहीं शाहिद अफरीदी ने टीम के कोच के बारे में कहा ‘कोच ने मुझे पांचवें वनडे मैच से 40 मिनट पहले टीम की कप्तानी के लिए कहा और टॉस जीतने का दबाव बनाया.
उन्होंने कहा कि यदि मैं टॉस हार गया तो बहुत खराब होगा. जिस पर मैंने कहा कि टॉस से पहले ही खिलाड़ियों का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं. टॉस हराने से कुछ नहीं होगा.’ ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बेनज़ीर ने खोली इमरान खान की पोल, दुनियाभर में हुई थू-थू