देश के जवान कितने बहादुर हैं. इससे आपको रूबरू कराने की तो आवश्यकता नहीं है. लेकिन फिर भी आज हम आपको उस जवान की कहानी बताएंगे. जो भारतीय वायुसेना का विमान एमआई-17 क्रैश होने से यूपी के कानपुर का कापोरल दीपक पांडेय दुर्घटना का शिकार होने से देश को अलविदा कह गए. पर उन्होंने अपने फेसबुक पर कुछ ऐसी बातें लिखी जिन्हें पढ़ने के बाद सिर्फ हमारे नहीं बल्कि आपके भी आंसू निकल आएंगे. जी हां हम सब सोचते हैं कि जो सेना है वो कठोर है बहादुर है पर दिल तो उनके पास भी है. वो एक आम व्यक्ति की तरह कमजोर नहीं होते. बल्कि देश की रक्षा के प्रति उनका जज्बा उन्हें निडर बनाता है.
आप भी पढ़िए दीपक की लिखी कुछ बातें
उन्होंने लिखा ‘कैसे मैं किसी को बोलूं हैप्पी दिवाली, कितने घरों का दीपक बुझ गया, वहां तो हो गई काली दिवाली. आओ सलाम करें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब हैं वो लोग जिनका खून देश के काम आता है’.
ये वही दीपक है जिसने अपनी पोस्ट के जरिए उन लोगों के प्रति खुशी जाहिर की थी. जो भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जन्म देने वाली मां को अलविदा कह जाते हैं. दीपक ने अपने वॉल पर ऐसी बहुत सी बातें लिखी हैं कि जिन्हें पढ़ने के बाद वाकई हम अपनी आंखों के आंसू को रोक नहीं पाए. दीपक ने लिखा ‘शहीदों की ज़मीं है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं, ये बंजर हो के भी बुज़दिल कभी पैदा नहीं करती !…Jai hind’ ये भी पढ़ेंः- एक्शन में इंडियन आर्मी, कुपवाड़ा में दो आतंकियों को ढेर कर दिया
दीपक के दोस्तों के मुताबिक दीपक अक्सर ड्यूटी के दौरान गुनगुनाते रहते थे. वो बहुत ही साहसी और निडर व्यक्ति थे. साथ ही उनके चेहरे पर कभी कोई डर या शिकन नहीं दिखाई देती थी.