शबाना आजनी ने कन्हैया कुमार का सपोर्ट कर सियासी माहौल को गर्म तो कर ही दिया है। साथ ही आम लोगों की भी नाराजगी उन्हें झेलनी पड़ रही है। दरअसल स्वरा भास्कर के बाद शबाना आजमी ने कन्हैया कुमार के सपोर्ट में ट्वीट में किया है। उन्होंने लिखा, “कन्हैया में सच्चाई नजर आती है। हम सब तुम्हारे साथ हैं। अच्छाई के लिए लड़ो।” जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के शबाना पर जमकर निशाना साधा। यूजर्स उन्हें इस ट्वीट के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं।
In @kanhaiyakumar lies https://t.co/BTLD1gJvRP Kanhaiya lies Sanity. In Kanhaiya lies Truth. We are with You. Fight ‘The Good Fight.’ pic.twitter.com/f20Qh7FMpx
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 31, 2019
शबाना के ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने लिखा कि “अफसोस ताउम्र रहेगा कि ऐसे देश के गद्दारों की फिल्म पर पैसे खर्च करते थे जो देश के टुकड़े करने वालों के प्रमोशन में लगे हैं” तो वही किसी ने लिखा कि “जिस देश ने जिन्हें सर माथे पर बिठाया उसी के लिए कब्र खोदने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एहसान फरमोशी की मिसाल पेश कर रहे हैं ये लोग।” वहीं एक यूजर्स ने लिखा, इन्हें भी “पाकिस्तान चले जाना चाहिए।” इसके साथ ही कई लोगों ने ट्वीट कर शबाना को गद्दार तक कहा।
बता दे कि शबाना बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं। वह गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी हैं और कैफी आजमी की बेटी हैं। वही शबाना के अलावा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कन्हैया का सपोर्ट करते हुए लिखा है कि कन्हैया ने सही मुद्दों को रखते हुए साबित कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव के सही उम्मीदवार हैं। हमें कन्हैया के जैसे कई लोगों की जरूरत संसद में है। ये भी पढ़े:एक एक्ट्रेस के घर में लगी आग, दोस्तों ने समझा अप्रैल फूल बना रही है