उडीसा: भुवनेश्वर में एक दुल्ह अपनी ही बारात से पुलिस को देख कर भाग खड़ा हुआ। दरअसल जगन्नाथपुर गांव का जितेन्द्र नायक सोर इलाके की युवती से शादी करने के लिए जा रहा था। तभी पुलिस उसे पकड़ने के लिए वहां पहुंच गई पुलिस को देखकर दुल्ह बारातियों के छोड़ कर वहां निकल गया।
दरअसल जगन्नाथपुर गांव का जितेन्द्र नायक एक लड़की से पहले से ही संबंध में था लड़की ने पुलिस में शिकायत की ओर पुलिस उस जहां पहुंच गई फिर क्या था जैसी ही पुलिस जितेन्द्र नायक को पकड़ने लगी तो वो वहां से भाग निकला।
पीड़ित लड़की ने पुलिस में धोखादड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया गया है जितेंद्र ने उससे शादी का वादा किया था और संबंध में भी था लेकिन अब वो उसे धोखा देकर कही ओर शादी करने जा रहा है। पुलिस ने लड़की को न्याय दिलाने और इस केस की तह तक पहुंचने में जुटी है।