हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बिग बॉस में आने के बाद काफी फेमस हो गई। बिग बॉस में आने के बाद सपना अपने डांस से लोगों का दिल जीता लिया। बिग बॉस के बाद सपना चौधरी को अब बॉलीवुड में भी काम करने लगी है। अब सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। वही एक शो के दौरान सपना चौधरी फूट फूट कर रोने लगी।
दरअसल सपना चौधरी का एक पुराना वीडियों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो स्टेज पर खड़ी रो-रोकर बात करती नजर आ रही है। ये वीडियों किस जगह का ये साफ नहीं हो पाया है। लेकिन वीडियो में सपना बोल रही हैं कि ‘मुझे स्टेज पर खड़ा करके लोग गालियां सुना रहे हैं। “उन्होंने लोगों को तालियां बजाने से रोक दिया और कहा ‘अगर मैं नाचती गाती हूं तो ये गलत कहां से है मैं किसी के आगे हाथ तो नहीं फैलाती”।
इस वीडियों में वो कहती हुईं नजर है रही है कि “नाच-गाना छोड़ दूंगी अगर कोई आदमी यहां खड़ा होकर ये कह दे कि वो मेरे घर अपनी कमाई दे जाएगा। वहीं स्टेज पर सपना चौधरी के साथ एक बच्ची भी नजर आ रही है जिसे सलाह देते हुए सपना कहती हैं कि बेटा तू भी मत नाचना वरना गाली देंगे लोग”
इस वीडियों में सपना चौधरी इतनी गुस्से में थी कि वहां खड़े सभी लोग उन्हें चुपचाप सुन रहे थे। सपना की बातें सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने सपना से माफी मांगी।