आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। संजय सिंह ने पीएम मोदी की शराब वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दे दिया। संजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी की जांच कराओ। कहीं गांजा तो नहीं पीते। राजनीतिक दलों को शराब, हिरोइन और कोकीन तो कोई चौराहा छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नहीं।’
इतना ही नहीं उन्होंने कई और ट्वीट्स के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा है। दरअसल, मेरठ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने एसपी, बीएसपी और रालोद के गठबंधन पर निशाना साधा था। इसके लिए उन्होंने कहा कि, ‘सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी।’
मोदी जी की जाँच कराओ कहीं गाँजा तो नही पीते? राजनीतिक दलों को शराब अफ़ीम हीरोइन कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नही। https://t.co/EoUfdAW0ey
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 28, 2019
संजय सिंह ने कई ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘नरेंद्र का न शाह का शा= नशा मुक्त भारत बनाओ।’ वही आप सांसद संजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर ठग होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘मोदी ने ठग लिया आपको। इतना झूठ बोल कि आप लोग भी उस चक्कर में आ गए।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘तमाम बुराइयों के बाद बीजेपी कहती है कि उन्हें वोट दें।
प्रधानमंत्री मोदी की लगातार चुनावी रैलियों के बारे में संजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी खाली सोते समय चुप रहते हैं जितनी देर जगते हैं उतनी देर भाषण देते रहते हैं।’ बता दे कि इससे पहले संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर प्रेशर में काम करने का आरोप लगाया था। गौतमबुद्ध नगर सीट से जब आप उम्मीदार श्वेता शर्मा पर्चा नहीं भर पाई थीं तो संजय ने कहा था कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में भेदभाव कर रहा है।