भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहे। कल पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को अभिनंदन को सौंप दिया. पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारत को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे। भारतीय वायुसेना के इस जांबाज पायलट की वतन वापसी पर पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही है। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के खिलाड़ियों ने अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर सोशल मीडिया पर खुशियां जाहिर कर रहे हैं.
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा है आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन… सच्चे मायनों में आप ही हमारे हीरो हैं। पूरा देश आपकी बहादुरी को सलाम करता है। आपने जिस तरह का आत्मसम्मान दिखाया, उसे हम सैल्यूट करते हैं। जय हिंद।”आपको बताते चले कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कीथी। कुछ वक्त पहले शोएब मलिक ने भी एक ट्वीट किया था, जिसके बाद सानिया मिर्जा को काफी ट्रोल किया जा रहा था.
सोशल मीडिया पर यूजर्स सोनिया मिर्जा को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट किए। अब सानिया मिर्जा ने अभिनंदन वर्धमान की वापसी पर ट्वीट कर ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है।इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद भी सानिया मिर्जा को भारत में सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद और पांच घायल हो गए थे। इस हमले के बाद सानिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।
Welcome back Wing Commander Abhinandan .. you are our HERO in the truest sense.. The country salutes you and the bravery and dignity you have shown ???????? #Respect #WelcomeBackAbinandan Jai Hind
— Sania Mirza (@MirzaSania) March 1, 2019
तब सानिया ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा था- “मैं सीआरपीएफ के जवानों और शहीदों के परिवार के साथ हूं। 14 फरवरी का दिन भारत के लिए काला दिन था। मैं दुआ करती हूं कि फिर कभी ऐसा दिन नहीं आए। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।”