समाजवादी पार्टी से लग किए गए शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अगल पार्टी बनाई जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है। वही शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगया है। शिवपाल ने कहा कि समाजवाद शब्द को दरकिनार कर लोकसभा चुनाव में 10 से 25 करोड़ रुपये में समाजवादी पार्टी टिकट बेच रही है।
शिवपाल सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी ने समाजवाद के सिद्धांत को गिरा दिया है। यहा अब बाहर से लोग आते है और 10 से 25 करोड़ में टिकट बेच दिया है। समाजवाद की रार पर चलना सपा के कार्यकर्ता के लिए मुश्किल हो गया है अगर वो टिकट चाहता है तो 10 से 25 कहां से लगाए और टिकट प्राप्त करे। सपा का कार्यकर्ता अब तो न वो चुनाव लड़ पाएगा और न ही जनप्रतिनिधि बन पाएगा। उसका सपना तो महज सपना बन कर धन की चकाचौंध में गु हो गया है।
वही शिवपाल ने आगे कहा कि हम चाहते थे कि कांग्रेस प्रगातिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करें। लेकिन कांग्रेस ने हमारे इस प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दिया। हमारा प्रयास था कि हम साथ मिल कर बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस बीच हमने छोटे दलों के साथ मिलकर प्रोगेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस का गठन किया है। हम लोग प्रदेश की सभी 80 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।