बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं अब सलमान मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर बनने जा रहे हैं. ये जानकारी एमपी के सीएम कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि ‘मैंने सलमान से इस बारे में चर्चा की है, उन्होंने भी इस पर हामी भर दी है.’ ऐसे में चर्चाओं का बाजार इस बात को लेकर भी गर्म है कि क्या सलमान खान कांग्रेस के साथ आ सकते हैं.
सलमान खान का पैतृक निवास इंदौर में है. उनका जन्म यहां के कल्याणमल नर्सिंग होम में उनका जन्म हुआ था. साथ ही सलमान के पिता सलीम खान इंदौर में पले बढ़े हैं. इन दिनों सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के काम पर लगे हुए हैं, जिसका ट्रेलर 25 जनवरी को रिलीज किया गया था. वहीं फिल्म ‘भारत’ ईद के समय रिलीज होगी. ट्रेल को लोगों ने खूब प्यार दिया. ऐसे में उम्मीद है कि उनकी फिल्म को भी लोग खूब पसंद करेंगे. सोशल मीडिया पर सलमान की जमकर तारीफ की गई. वो इस फिल्म में अलग-अलग लुक में नजर आएंगे.
वहीं सलमान भंसाली के साथ सालों बाद नजर आएंगे क्योंकि सलमान खान संजय लीला भंसाली की लव स्टोरी बेस्ड फिल्म में नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में माना गलती हो गई