उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में आते रहते है। साक्षी महाराज उन्नाव से चार बार सांसद रहे चुके है। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने साक्षा महाराज पर फिर से भरोसा जताया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी की थी। जिसमें उन्नाव से साक्षी महाराज के नाम पर टिकट दिया गया है।
आपको बता दें कि बीजेपी पार्टी से ऐसी खबरें आ रही थी जिसमें साक्षी महाराज का टिकट कट सकता है। जिसके बाद साक्षी महाराज ने कहा था कि ‘अगर मेरे अलावा किसी और को उन्नाव से चुनाव मैदान में उतारा गया तो संभव है भाजपा के पक्ष में परिणाम सुखद न हो’।
वही बीजेपी ने अपनी पहली सूची में हरदोई से पूर्व सांसद जय प्रकाश को बीजेपी प्रत्याशी घोषित किया है। मिश्रिख सीट से पूर्व सांसद अशोक रावत बीजेपी प्रत्याशी घोषित किये गए हैं। दोनों मौजूदा सांसदों का टिकट कट गया है। वर्तमान में हरदोई से अंशुल वर्मा और मिश्रिख से अंजुबाला सांसद हैं।