उन्नाव जिले में मॉडल रेलवे स्टेशन के उद्घाटन पर पहुंचे सांसद साक्षी महाराज 14 फरवरी पुलवामा में हुए सेना पर आतंकी हमले को लेकर पड़ोसी देश पर जमकर बरसे. साक्षी महाराज ने पाकिस्तान को हमले का करारा जवाब देने की बात की. साथ ही लोगों से पीएम मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए अपील की. उन्नाव रेलवे स्टेशन का निर्माण 90 लाख रुपये की लागत से किया गया है. उद्घाटन में सांसद महाराज के साथ रेल प्रबंधक सतीश कुमार भी मौजूद रहे. और साक्षी महाराज ने उद्घाटन के बाद पहली टिकट भी खरीदी.
सांसद साक्षी महाराज ने बोला कि यात्रियों को पहले की तरह अब लाइन में लगने से निजात मिलेगी. और ट्रेन का कौन सा कोच कहां होगा इसके लिए भी अब यात्रियों को इधर-उधर घूमना नहीं पड़ेगा. साथ ही सांसद ने कहा कि स्टेशन पर बाकी जितनी भी खामियां हैं उन्हें जल्दी से जल्दी पूरा किया जाएगा.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने पर उन्होंने जवानों को नमन किया. और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हमारे सैनिकों की शहादत का बदला सही समय पर जरूर लेगी. हालांकि सांसद साक्षी महाराज के पूरे भाषण में सिर्फ मोदी को पीएम बनाने की बात ही थी. लेकिन इसके साथ उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों से भी स्टेशन की समस्याओं पर बातचीत की. ये भी पढ़ेंः- भारत ने लिया छोटा सा एक्शन, पाकिस्तान में मचा हाहाकार