मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा कई बार पूछताछ किए जाने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट बाड्रा ने सोशल मीडिया में अपना दर्द बयां किया है। रविवार को एक फेसबुक पोस्ट लिख कर उन्होंने सरकार पर हमला बोला और कहा कि एक दशक से ज्यादा सालों से उनके नाम का इस्तेमाल मुद्दों को भटकाने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने द्वारा किए जा रहे सामाजिक कामों का भी जिक्र किया है।
वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘देश के लोगों ने इस तौर-तरीके को जान लिया है और उन्हें पता चल गया है कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है। लोग मेरे पास आते हैं और मेरे अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। जिन बच्चों को मैंने मदद पहुचाई है, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा और मजबूती पाई। दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल, मदर टेरेसा मिशन, अनाथालयों, अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर मैं जाता रहा और अस्पताल-मंदिरों के बाहर भूखे लोगों को खाना खिलाया।’
अपने पोस्ट में वाड्रा ने लिखा कि उन्होंने देश में आई आपाद के वक्त भी काफी काम किया लेकिन अब दिल्ली, राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चक्कर लगा रहा हूं। उन्होंने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि बीते 8 दौर की कई घंटों की पूछताछ में उन्होंने कानून का पूरी तरह पालन किया। क्योंकि वो कानून से ऊपर नहीं है।
वाड्रा ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में सामाजिक काम करते हुए काफी अच्छा अनुभव रहा और वो अपने ऊपर लगे सभी आरोप हट जाने के बाद बड़े स्तर पर लोगों की सेवा करेंगे। इससे पहले वाड्रा शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांचवीं बार ईडी के सामने पेश हुए। उनसे 5 घंटे तक पूछताछ की गई। यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति से जुड़ा है।