समाजवादी और बसपा पार्टी के गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी को शामिल कर लिया गया हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी वेस्ट यूपी में जाट समुदाय के मतदाताओं को गठबंधन के पाले में लाने में करागर साबित होगी. आरएलडी पार्टी की जाट समुटाय के बीच काफी अच्छी घेरी पैठ मानी जाती है. बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव में जाट समुदाय के काफी संख्या में वोट मिले थे.
ऐसे में सपा- बसपा गठबंधन को जाट वोटों का लाभ मिल सकता है. और वेस्ट यूपी में बीजेपी को जाट वाटों का खामियाजा उठाना पड़ सकता है. लखनऊ में सयुक्त प्रेस कांफ्रेस के दौरान आरएलडी (RLD) पार्टी को तीन लोकसभा सीटें देने का ऐलान कर दिया गया.रालोद पार्टी अपने उम्मीदवारों को मथुरा, बागपत व मुजफ्फरनगर लोकसभा सीटों पर उतारेंगी.
आपकों बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष अजित सिंह बागपत सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.लेकिन, साल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुम्बई कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने उनको भारी मतों से हरा दिया था.राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी सपा-बसपा गंठबंधन में शामिल होगी. और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेगें. सपा-बसपा गठबंधन को यूपी में सभी लोकसभा साटों पर जिताने के लिए.
Jayant Chaudhary,RLD: Rashtriya Lok Dal will join the BSP-SP alliance in Uttar Pradesh. Our workers will work hard to ensure victory of the alliance on all seats of the state pic.twitter.com/wiwx2wEfJl
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2019
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन को विचारों का संगम बताया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गठबंधन में होने की बात कही है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने अजित सिंह को बधाई दी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पहले से ही हमारे साथ गठबंधन में शामिल हो चुकी है। हमारे गठबंधन ने कांग्रेस के लिए अमेठी व रायबरेली की दो सीटें छोड़ी गई हैं। ये राजनीतिक पार्टियों का गठबंधन नहीं बल्कि विचारों का गठबंधन है। कॉपी एडिट- तंजीम राना
ये भी पढ़ें :पुलवामा अटैक: सुदीप ने होली पर घर आने का वादा किया था..वो तिरंगे में लिपटा आया