हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों की सीरीज में भारत ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद के मैचों में कंगारू टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीत ली. वहीं अब टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की हार को लेकर एक बयान दिया है.
क्या बोले पंत
ऋषभ पंत ने कहा कि कंगारू टीम के साथ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेले, जिसके चलते परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए. अगर वो खेलते तो परिणाम हमारे पक्ष में हो सकते थे. माही लगातार 15 साल से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और उनके पास अनुभव के साथ ही बेहतर रणनीति है. दरअसल, शनिवार सुबह 11:30 बजे के आसपास पंत दिल्ली-हरिद्वार स्थित अपनी बहन साक्षी के रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंचे. यहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन वाले सवाल पर ये प्रतिक्रिया दी.
मतदान की भी की अपील
वहीं जब पंत से वर्ल्ड कप टीम में चयन को लेकर सवाल पूछा गया तो वो इस सवाल को मुस्करा कर टाल गए. साथ ही ऋषभ पंत ने युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की. ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के लिए केंद्रीय मंत्री ने ये क्या कह दिया? मच सकता है तहलका