यूपी के लवकुशनगर क्षेत्र के परसतपुर गांव में 20 साल की युवती की शादी थी. और शुक्रवार को तिलक फंक्शन चल रहा था. और शाम को बारात युवती के घर आनी थी. लेकिन उससे पहले ही दुल्हन अचानक बीमार हो गई. युवती की ज्यादा तबियत खराब होते देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. लेकिन इलाज के दौरान ही युवती ने दम तोड़ दिया. और हाथों में मेहंदी लगी दुल्हन की डोली उठने के बजाय उसकी अर्थी घर से उठ गई.
वहीं युवती की मौत पर युवती के पिता ने कहा की पूरा परिवार बेटी की शादी बड़ी ही धूम-धाम से कराना चाहते थे. उसको दुल्हन बनते देखने के लिए हमने उसकी मर्जी के मुताबिक कपड़े खरीदे. लेकिन उसकी मौत से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है.
दूसरी तरफ जब दूल्हे को दुल्हन के बीमार होने की खबर मिली तो फौरन जिला अस्पताल पहुंचा. और उसकी पूरी देखभाल की. लेकिन फिर भी वो अपनी होने वाली पत्नी को बचा नहीं सका. जब पूजा की मौत हुई तो वो अस्पताल के ही कोने में बैठकर खूब रोता रहा. बाद में परिजन के साथ गांव पहुंचकर उसने अपनी दुल्हन को कांधा देते हुए आंसूओं के साथ दुनिया से विदा किया. ये भी पढ़ेंः- यूपी में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार ने की नौकरियों की बौछार