पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है, तो वहीं शहीदों के परिजनों की मदद के लिए देश से कई हाथ आगे आए. वहीं इस बीच बॉलीवुड से भी लोगों ने शहीदों के परिवार वालों की मदद की. इनके द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में जवानों के घर वालों की मदद के लिए रुपये दान किए गए. वहीं इस कड़ी में एक्टर अक्षय कुमार भी आगे आए, जिसके लिख खुद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी तारीफ की. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने अक्षय की तारीफ की.
अक्षय ने की काफी मदद
राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘देशभर में बहुत मदद मिल रही है. ‘भारत के वीर’ वेबसाइट मैंने 2016 में लॉन्च की थी. तब मुझे जानकारी मिली की पैरामिलिट्री के शहीद जवानों के परिवार को मुश्किल में 50-52 लाख रुपये की मदद मिल पाती है. इस वेबसाइट को आगे ले जाने की पहल में अक्षय कुमार ने बहत सहयोग दिया था. मैं उनको धन्यवाद कहना चाहता हूं. इस वोबसाइट को प्रचारित करने और लोगों से सहयोगी की अपील करने में उन्होंने काफी मदद की. अब मैं अपने किसी भी जवान को 1 करोड़ के आसपास की मदद देता हूं.’ वहीं बॉलीवुड से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, भाई जान सलमान खान, दिलजीत दोसांझ, टोटल धमाल की टीम समेत कई लोगों ने शहीदों के परिवारों की मदद की.
गौरतलब, है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. इस हमले से पूरा देश आहत हुआ, लेकिन देश के हर कोने से मदद के लिए हाथ उठे. ये भी पढ़ें: पुलवामा अटैक पर पीएम मोदी बोले ये एक्शन का वक्त