बीजेपी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि भाजपा दल से गठबंधन का ऐलान आने वाली 10 मार्च को करेंगे. बता दें कि राजभर पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार से नाराज़ चल रहे हैं.
उन्होंने दलित पिछड़ा वर्ग को लेकर कहा था कि मैं मंत्री रहते हुए पिछड़ों वर्गों हितों की रक्षा नहीं कर पा रहा हूं.दिव्यांगजन सशक्तीकरण व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने बुधवार को कहा कि उनकी पिछली तारिख 4 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से गठबंधन के मुद्दे पर बातचीत का समय तय किया गया था.परन्तु, दोनों नेताओं के व्यस्त होने की वजह से बातचीत नहीं हो सकी. उन्होंने मीडिया में चल रही इन खबरों को खंडन किया. जिनमें सुभासपा व भाजपा में सभी मुद्दे सुलझ जाने की बात कही जा रही है.राजभर ने कहा कि यह झूठा प्रचार है.
उन्होनें जानकारी दी कि वह भाजपा से गठबंधन को लेकर अपने रुख का ऐलान 10 मार्च को करेंगे. राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके लिये अभी भी सपा व बसपा के साथ ही कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है. ये भी पढ़ें:देश के सवा सौ करोड़ लोग मेरे साथ हैं, मैं पाकिस्तान से नहीं डरता PM मोदी का खुला ऐलान